
नई दिल्ली। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने वर्ष 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में शतक बनाकर अपने शतक का सूखा समाप्त कर दिया था। इसके बाद एक दिवसीय मैचों में उन्होंने बांग्लादेश व श्रीलंका के खिलाफ तीन और शतक जड़े थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने पहले तीन टेस्ट मैचों में महज 111 रन बनाए हैं और अपना प्रभाव दिखाने में असफल रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिकी पॉटिंग कोहली के इस फॉर्म को लेकर विचलित नहीं हैं, उनका कहना है कि चैंपियन खिलाड़ी फिर से फॉर्म में आने की कोई न कोई राह बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि कोहली इस समय भले ही उतने रन नहीं बना पा रहे हैं जितना लोग उनसे उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन साथ ही वे यथार्थवादी भी हैं।
जब आप एक बल्लेबाज होते हैं और संघर्ष कर रहे होते हैं तथा रन नहीं बना पाते हैं तो आप खुद भी इस बात से अवगत होते हैं। पांटिंग ने कहा कि मैं इस स्थिति से चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे विश्वास है कि कोहली फिर से अपने पुरान फॉर्म में वापस आएंगे।