ताजा खबरराष्ट्रीय

BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी, इन दो राज्यों को छोड़ पूरे देश की जिम्मेदारी सौंपी

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। रविवार को पार्टी की अहम बैठक हुई, जिसमें उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित किया। इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और राज्यों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।

मायावती ने आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पार्टी की पूरे देश की जिम्मेदारी आकाश आनंद को सौंपने का ऐलान किया। इससे पहले मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा था।

कौन हैं मायावती के भतीजे आकाश

आकाश BSP सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश ने लंदन के से MBA किया है। आकाश आनंद पिछले 6 साल से राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं। इससे पहले वे 2017 के विधानसभा चुनाव के रण में मायावती के साथ नजर आए थे। इस दौरान मायावती ने उन्हें पार्टी के अहम पद की जिम्मेदारी सौंपी। यहां तक कि आकाश को चुनाव के दौरान राज्यों में प्रभारी भी बनाया गया। 2017 के चुनाव में हार के बाद मायावती ने सहारनपुर में एक जनसभा की थी, जिसमें आकाश उनके साथ मंच पर नजर आए थे, तब उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

पार्टी के अनुभवी चेहरों को किया दरकिनार

मायावती ने अपनी पार्टी के सभी अनुभवी चेहरों को दरकिनार कर आकाश को उत्तराधिकारी बनाया। वहीं, आकाश आनंद ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में यात्रा शुरू की थी। आकाश की यह यात्रा तीन हजार किलोमीटर लंबी थी। इस यात्रा को ‘बहुजन अधिकार यात्रा’ भी नाम दिया गया था। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई अहम मुद्दों और प्रत्याशियों पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें- बरेली में बड़ा हादसा : डिवाइडर तोड़ डंपर से टकराई बारातियों की कार, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button