इंदौरमध्य प्रदेश

आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश, बड़ी संख्या में कथित ईश प्रार्थना करते मिले लोग

पुलिस मौके पर पहुंची तो एकत्रित खड़े मिले लोग, जांच की जा रही है...

खरगोन। जिले में आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। लोगों का कहना था कि आदिवासियों को यहां एकत्रित कर ईश प्रार्थना कराई जाती है। मामले में ग्रामीणों के बयान लिए जा रहे हैं।

मामला खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपलिया बुजुर्ग का है। यहां आदिवासी मांग्या फलिया में लोगों को एकत्रित किया गया था। इसके साथ ही कथित प्रार्थना स्थल बनाने के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस का कहना था कि जब जांच के लिए पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग ईश प्रार्थना करते हुए मिले।

बकरी चराने वाले युवक ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, मुंह दबाकर झाड़ियों में घसीटा, सिर पर पत्थर मारकर हत्या की दी धमकी

प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप

सेवा भारती के प्रमुख ने क्रिश्चियन मिशनरी की तरफ से विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर आदिवासी बच्चों, महिला- पुरुषों को धर्म परिवर्तन कराने की बात कही है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि ये लोग आदिवासी बहुल इलाकों में बीते 2 साल से सक्रिय हैं। हिंदू धर्म के आदिवासियों को धर्म परिवर्तन करवाकर उनकी जमीनें, दान पत्र प्राप्त कर शासन से बिना अनुमति के अवैध धर्म स्थलों का निर्माण कर रहे हैं।

केरल के बिशप का आरोप – लव जिहाद और नार्कोटिक्स जिहाद से कराया जा रहा गैरमुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण

संबंधित खबरें...

Back to top button