इंदौरमध्य प्रदेश

खरगोन : पुलिस ने किया 6 अवैध हथियार फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 पिस्टल जब्त की

मप्र के खरगोन में 10 अप्रैल को राम नवमी पर हिंसा हुई थी। जिसमें एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने वाले मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसने सिगनुर गांव के तूफान सिंह उर्फ फौजी से पिस्टल खरीदना कबूल किया। पुलिस ने दबिश देकर 7 आरोपी पकड़े गए और 17 पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में हथियार निर्माण में उपयोग किए जाने वाले औजार भी जब्त किए गए।

ये भी पढ़ें: खरगोन हिंसा : कर्फ्यू में 6 घंटे की ढील, अलविदा जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने कही ये बात

17 अवैध पिस्टल जब्त की

शुक्रवार को प्रभारी एसपी रोहित काशवानी और आईपीएस अंकित जायसवाल ने बताया कि उपद्रव के दौरान एसपी चौधरी पर हुए फायर के मामले में तूफानसिंग को पकड़ने की लिए विशेष टीम का गठन किया गया। खरगोन के गोगावा पुलिस ने सिगनुर गांव में दबिश देकर 6 स्थानों से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 17 अवैध पिस्टल के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

6 अवैध हथियार के कारखाने पकड़े

पुलिस टीम ने थाना गोगावा के सिगनूर गांव में दबिश दी। जहां से 6 अवैध हथियार बनाने के कारखाने पकड़े। जहां तूफान सिंह सहित केहर सिंह बरनाला, सतवन सिंह, जयमालसिंह निवासी खोमाबाद थाना सेंधवा जिला बड़वानी हाल मुकाम सिगनुर, लखवीर सिंग, जीवनसिंग, सोनू सिंह से 17 देशी पिस्टल के अलावा हथियार निर्माण सामग्री बरामद की गई। ये सभी कुशल कारीगर हैं। इनके अलावा तूफान सिंग उपद्रव में इस्तेमाल की गई पिस्टल बिक्री मामले में फरार था, उसे भी गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ गोगावां थाने में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button