अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

केन्या में हजारों प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, आग लगाई, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी, 10 की मौत

नैरोबी (केन्या)। देश में लागू नए नए टैक्स स्लेब को लेकर विरोध हिंसक हो गया है। प्रदर्शन कर रहे हजारों प्रदर्शनकारी मंगलवार को केन्या की संसद में घुस गए और इसके एक हिस्से को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान संसद भवन में कई सांसद भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी से बिगड़े हालात

पुलिस ने इससे पहले मंगलवार को राजधानी नैरोबी में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। इस प्रदर्शन में शामिल हजारों लोगों की मांग थी कि देश के सभी सांसद विवादास्पद वित्त विधेयक में प्रस्तावित नए करों के खिलाफ मतदान करें। गौरतलब है कि देश भर में एक सप्ताह से जारी विरोध प्रदर्शनों में अब तक दस लोगों के मौत की खबर सामने आई है।

सैनिटरी पैड और डायपर की कीमतें बढ़ाने का विरोध

केन्या में फिलहाल आपातकालीन स्थिति बनी हुई है। यहां विरोध प्रदर्शनों के दौर को देखते हुए बड़े शहरों में आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित किए गए हैं। विरोध प्रदर्शन नए वित्त विधेयक में शामिल ‘इको-लेवी’ को लेकर है, जिसके तहत सैनिटरी पैड और डायपर जैसी वस्तुओं की कीमत बढ़ जाएगी।

हालांकि सरकार ने वहां लोगों के आक्रोश को देखते हुए ब्रेड पर कर लगाने का प्रस्ताव हटा लिया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी संसद से विधेयक पारित नहीं करने की अपील कर रहे हैं। केन्या मानवाधिकार आयोग ने एक वीडियो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर राष्ट्रपति विलियम रुटो को संबोधित करते हुए लिखा कि “दुनिया आपको अत्याचार की ओर बढ़ते हुए देख रही है! आपकी सरकार के कार्य लोकतंत्र पर हमला हैं। गोलीबारी में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

संबंधित खबरें...

Back to top button