
भोपाल। शाहरुख खान की फिल्म पठान आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। देशभर में एक तरफ इसको लेकर फैंस के बीच जश्न का माहौल है, तो वहीं कई जगहों पर फिल्म का भारी विरोध देखने को मिल रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी फिल्म पठान का विरोध किया जा रहा है। सिनेमाघरों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन जारी है। कुछ सिनेमाघरों के टिकट काउंटर बंद करा दिए गए हैं, शो भी कैंसिल किए गए हैं। गुस्साए लोगों ने रंगमहल टॉकीज के बाहर लगे पठान फिल्म के पोस्टर भी हटा दिए हैं।
#भोपाल में #पठान मूवी का विरोध, सिनेमाघरों के बाहर हो रहा प्रदर्शन। टिकट काउंटर बंद कराए, शो हुए कैंसिल।@MPPoliceDeptt @Dial100_MP @iamsrk #पठान_का_बहिष्कार #Boycott_Pathan @VHPDigital #PathaanProtests #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/EGfw3zfd0t
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 25, 2023
‘फिल्म पठान नहीं चलेगी’
हिंदू संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। रंगमहल टॉकीज में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म पठान नहीं चलेगी, पोस्टर हटा दिए गए हैं। हमारी भावना को ठेस पहुंची है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे हैं। टॉकीज के बाहर लगे पोस्टर फाड़ शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सिनेप्लेक्स के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।

वहीं, भारत सिनेप्लेक्स में पठान मूवी का पहला शो देखने पहुंचे सैकड़ों दर्शक। भोपाल में पठान मूवी को लेकर किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं है। पुलिस की सुरक्षा के बीच पठान मूवी का शो चल रहा है।
जबलपुर : फिल्म पठान के पोस्टर में आग लगाकर विरोध
जबलपुर के समदड़िया मॉल स्थित सिनेमाघर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान के पोस्टर में आग लगाकर विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
#जबलपुर : समदड़िया मॉल स्थित सिनेमाघर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म #पठान के पोस्टर में आग लगाकर विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान #पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।@MPPoliceDeptt @iamsrk @VHPDigital #पठान_का_बहिष्कार #Boycott_Pathan #PeoplesUpdate pic.twitter.com/hH5gy2cQCg
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 25, 2023
ग्वालियर : मॉल के बाहर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का चक्काजाम
ग्वालियर में भी फिल्म ‘पठान’ का विरोध किया गया। बुधवार सुबह ही बजरंग दल कार्यकर्ता हाथों में लाठियां लेकर मॉल के बाहर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया है। बजरंग दल नेता का कहना है कि, किसी भी सूरत में यह फिल्म नहीं चलने दी जाएगी। अगर फिल्म दिखाई गई तो सिनेमाघरों में आग लगा देंगे।
#ग्वालियर: #शाहरुख_खान की फिल्म #पठान का जोरदार विरोध, मॉल के बाहर #बजरंग_दल ने किया चक्का जाम; कार्यकर्ताओं ने लगाए जय श्री राम के नारे@MPPoliceDeptt @Dial100_MP @iamsrk #पठान_का_बहिष्कार #Boycott_Pathan #PathanMovie @VHPDigital #PathaanProtests #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6P7dCzRnWK
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 25, 2023
इंदौर : सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन
इंदौर के सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज के बाद हिंदू संगठनों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ‘सपना’ और ‘संगीता’ टॉकीज के बाहर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हाथ में डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे हैं। वहीं हिंदूवादी संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के भारी हंगामे को देखते हुए संचालकों ने शो रद्द करने का निर्णय लिया।
#इंदौर : #शाहरुख_खान की फिल्म #पठान की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन शुरू। #विश्व_हिंदू_परिषद के कार्यकर्ता ‘सपना’ और ‘संगीता’ टॉकीज के बाहर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।@iamsrk @VHPDigital #पठान_का_बहिष्कार #Boycott_Pathan #PeoplesUpdate pic.twitter.com/x2sIXkNmFT
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 25, 2023
पहले दिन 50 करोड़ की कमाई कर लेगी फिल्म पठान
ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने ट्वीट कर पठान के कलेक्शन को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, पठान पहले दिन ही 50 करोड़ कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लेगी। इस ट्वीट को सेव कर लो।
#Pathaan will comfortably cross 50 crores today. Save this tweet!
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) January 25, 2023
HD प्रिंट में ‘पठान’ लीक
रिलीज के कुछ ही घंटों बाद फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पठान के लीक होने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tamilrockers, Filmy4wap, Filmyzilla, Mp4movies, Pagalworld, और Vegamovies जैसी वेबसाइट्स ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को लीक कर दिया है। वेबसाइट्स पर पठान का एचडी प्रिंट बताया जा रहा है।
आतंकियों से एक साथ लड़ते दिखे ‘पठान’ और ‘टाइगर’
‘पठान’ में सलमान खान का 10 मिनट का कैमियो है। सिनेमाहॉल में बैठे दर्शकों में से कई लोगों ने ट्विटर पर सलमान के इस कैमियो की झलक दिखाई है। सलमान फिल्म में टाइगर के किरदार में हैं और ‘पठान’ को आतंकियों के चंगुल से बचाते हुए दिख रहे हैं। दोनों को साथ में एक्शन और फाइट करते देखा जा सकता है।