भोपालमध्य प्रदेश

नगर सरकार:आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, 22 जून तक नाम वापसी

-मेयर के लिए 197 और पार्षद के लिए 34314 प्रत्याशी मैदान में

भोपाल। मप्र के नगरीय निकायों में गठित होने वाली नगर सरकार के लिए हो रहे चुनावों में जमा कराए गए नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को की जाएगी। नियमानुसार जानकारी नहीं पाए जाने पर नामांकन निरस्त किए जाएंगे जबकि विधिवत जानकारी देने वाले प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए पात्र होंगे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवार 22 जून तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इस बीच उन्हें बी-फार्म जमा करना होगा। बी-फार्म जमा करने वाला उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में रहेगा। नामांकन वापसी के बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी।

11 जून को जारी हुई थी अधिसूचना

नगरीय निकाय चुनावों में मेयर पद के लिए 197 नामांकन जमा हुए हैं इनमें 108 पुरुष और 88 महिला के साथ एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल है। वहीं पार्षद पद के लिए 34 314 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना 11 जून को जारी की गई थी। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला 18 जून तक चला।

मेयर के लिए कहां कितने प्रत्याशी

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मेयर पद के लिए मुरैना में 9,ग्वालियर में 12,सागर में 11 सतना में 15,रीवा में 14,सिंगरौली में 15,कटनी में 14,जबलपुर में 17,छिंदवाड़ा में 13,भोपाल में 13,देवास में 5,खंडवा में 8,बुरहानपुर में 8,इंदौर में 22,उज्जैन में 9 और रतलाम में 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button