इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सास-ससुर, बेटे और दामाद की अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 6 देशी कट्टे और 22 जिंदा कारतूस बरामद

मनावर/धार। पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। सास, ससुर, बेटे और दामाद का यह गिरोह अवैध हथियार बनाने की पूरी फैक्ट्री चला रहा था। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपियों के कब्जे से करीब साढ़े 4 लाख से भी ज्यादा कीमत के 8 पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 22 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

इससे पहले पुलिस ने गिरोह के एक और तस्कर अक्षय को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने गिरोह के सरगना नानु सिंह भाटिया का नाम लिया। पुलिस ने नानु के घर छापा मारा और बड़ी संख्या में हथियार का जखीरा पकड़ा। नानु सिंह का समधी पवन सिंह, सास, ससुर, बेटे व दामाद का यह गैंग महाराष्ट्र, दिल्ली समेत राजस्थान में अवैध हथियारों की तस्करी करते थे। पुलिस ने अब तक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी महाराष्ट्र, दिल्ली व राजस्थान के निवासी हैं।

घर में ही खोल रखी थी हथियार बनाने की फैक्ट्री

गौरतलब है कि पुलिस ने 17 मार्च को गिरोह के एक और तस्कर पुनमचंद लोधी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 32 बोर पिस्टल, 9 एमएम के 15 जिंदा कारतूस व एक 32 बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया था। आरोपी के खिलाफ थाने में हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 15 गंभीर अपराध दर्ज थे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने हथियार आरोपी सुरजीत से खरीदना बताया। इसके बाद पुलिस ने सुरजीत के घर रेड मारी, जहां सुरजीत घर के अंदर अवैध फैक्ट्री लगाकर अवैध हथियार बना रहा था। पुलिस ने सुरजीत के कब्जे से 9 एमएम पिस्टल, दो 315 बोर के देशी कट्टे, 4 देशी 12 बोर के कट्टे, दो 9 एमएम की पिस्टल, 9 एमएम के तीन जिंदा कारतूस, 12 बोर के तीन जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए थे।

इससे पहले पुलिस ने 10 अप्रैल को अक्षय व सचिन नाम के दो आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया था। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये हथियार पवन सिंह और उसके दो साथियों से खरीदे थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पवन सिंह के घर दबिश देकर अवैध हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें-रीवा : 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 6 साल का मासूम मयंक, 17 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; कोई मूवमेंट नहीं दिखा

संबंधित खबरें...

Back to top button