जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कार्तिक पूर्णिमा : नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं ने दिनभर किया स्नान, बारिश के बीच भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

नर्मदापुरम/जबलपुर। कार्तिक माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को बहुत खास माना जाता है। इस दिन को लेकर मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से बड़े-बड़े यज्ञों के बराबर फल मिलता है। वेदों-पुराणों में इस दिन का विशेष महत्व है। ऐसे में कई श्रद्धालु दूर-दूर से नर्मदा घाटों पर पहुंचे और सुबह से लेकर शाम तक नर्मदा नदी और पवित्र कुंडों में स्थान किया।

रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मां नर्मदा की नगरी नर्मदापुरम में बीती रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी हैं। गिरते पानी के बीच सुबह से ही घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नर्मदा तट पर स्नान किया। वहीं इस शुभ अवसर पर बांद्राभान में मेले का आयोजन भी किया गया। साथ ही जबलपुर के ग्वारीघाट, बरमान, नरसिंहपुर, मंडला और ओंकारेश्वर में भी कार्तिक स्नान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए नर्मदा-तबा संगम तट पर श्रद्धालुओं ने रविवार रात से ही डेरा डालना शुरू कर दिया था। भक्तों सुबह स्नान कर पूजा-पाठ किया गया। बांद्राभान में ‎चार दिवसीय मेला उत्सव चल रहा है। यह 25 नवंबर को ‎शुरू हुआ था जो 28 नवंबर तक चलेगा। जिसके चलते होमगार्ड की प्लाटून कमांडेंट अमृता दीक्षित ने बताया- घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में 70 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं 5 बोट भी लगातार नदी पर पेट्रोलिंग कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में मौसम ने बदली करवट… सीजन का पहला मावठा, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश; बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button