ग्वालियरमध्य प्रदेश

पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे : हाइवे पर कट्‌टा अड़ाकर पति-पत्नी से लूटे थे नकदी-गहने

ग्वालियर में कट्टे की नोंक पर लूट करने वाले 5 बदमाशों को पुलिस पकड़ लिया है। लुटेरों ने अकाउंटेंट और उसकी पत्नी से जेवर-नकदी लूटी थी। पुलिस ने लूटे गए गहने, नकदी समेत वारदात में उपयोग बाइक बरामद कर लिया है। इस गिरोह का एक अन्य साथी फरार है।

ये भी पढ़ें: EOW की बड़ी कार्रवाई : चीफ इंजीनियर समेत अन्य अफसरों पर केस दर्ज, सिंचाई योजनाओं में करोड़ों का घोटाला

लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी आंतरी रमाकांत उपाध्याय के मुताबिक, अकाउंटेंट व उसकी पत्नी से लूट करने वाले मोनू कुशवाह, रामौतार माहौर, आकाश यादव, जीतू कुशवाह और संदीप कुशवाह को पकड़ लिया गया है। वहीं विकास नाम का फरार आरोपी है। आरोपियों ने पूछताछ के बाद अकाउंटेंट से लूट करना स्वीकार करते हुए लूटा गया सामान बरामद कराया है। जिसमें बाइक, 8 हजार रुपए के साथ ही कुछ गहने रिकवर किए हैं, जबकि मंगलसूत्र व कुछ रुपए फरार आरोपी के पास है।

क्या है मामला ?

बता दें कि डबरा निवासी भूपेन्द्र कुशवाह बीएड कॉलेज में अकाउंटेंट है। 11 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ डबरा जा रहा था। आंतरी हाइवे पर पर 2 बाइकों पर सवार 6 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और कट्टा अड़ाकर अकाउंटेंट व उसकी पत्नी से नगदी 20 हजार, मंगलसूत्र तथा मोबाइल के साथ ही अन्य सामान लूट ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं आए।

बदमाशों को CCTV से दबोचा

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इस वारदात के अलावा उन्होंने और कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है। वारदात के बाद पुलिस ने हाइवे पर लगे CCTV कैमरों के आने और जाने के सभी स्थानों से फुटेज लिए। जिसमें एक स्थान पर बदमाशों के फुटेज के साथ ही बाइक का नंबर CCTV के फुटेज में मिला। इसके बाद पुलिस रूट के कैमरे से डबरा पहुंची और एक आरोपी को दबोचा, जिससे अन्य की पहचान हो गई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button