
इंदौर। तेजाजी नगर में एक फ्लैट को 10 से अधिक लोगों को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार हुए। क्राइम ब्रांच को लगातार शिकायत मिल रही थी कि एक महिला और पुरुष द्वारा तेजाजी नगर इलाके में फ्लैट को अलग-अलग लोगों को बेच दिया गया है। साथ ही कई लोगों को गिरवी रख दिया गया है। जब तक पीड़ितों को उसकी जानकारी मिलती दोनों ही मुंबई फरार हो गए थे। वहीं दोनों अब तक 1 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं।
फर्जी दस्तावेजों को रखा गिरवी
दरअसल, आपने अभिषेक बच्चन की बंटी बबली फिल्म देखी होगी, जिसमें दोनों ही किस तरह से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ऐसो आराम की जिंदगी की चाह रखते हैं। उसी तर्ज पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बंटी-बबली को मुंबई से पकड़ने में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अमन सिंह जो कि मूल रूप से रीवा का रहने वाला है। वह एक अपनी महिला मित्र के साथ तेजाजी नगर क्षेत्र के एक फ्लैट पर बैंक से लोन ले लिया था और फिर उसके बाद फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर करीबन 1 दर्जन लोगों से लाखों रुपए फर्जी दस्तावेजों को गिरवी रखकर ले लिए गए।
#इंदौर : #क्राइम_ब्रांच की गिरफ्त में बंटी और बबली। एक फ्लैट को 10 से अधिक लोगों को बेचकर और गिरवी रखकर की करोड़ रुपए की ठगी। दोनों आरोपी को मुंबई से पकड़ा है : #निमिष_अग्रवाल, डीसीपी, क्राइम ब्रांच इंदौर@dcpcrimeindore @MPPoliceDeptt @CrimeIndore#CrimeBranchIndore #MPNews… pic.twitter.com/d4cyhA1p73
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 30, 2023
मुंबई से इंदौर लाया गया
अभी तक कुल 1 करोड़ रुपए तक की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। वहीं दूसरी ओर मुंबई से जब उन्हें पकड़ा गया तो उनके वहां पर भी कई नामों से कागज बरामद किए गए हैं। अभी फिलहाल उन्हें पकड़कर इंदौर लाया गया है और उनसे बारीकी से तमाम धोखाधड़ियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि उनके द्वारा और कितने लोगों के साथ इस तरह की वारदात की गई।
ये भी पढ़ें: Indore : कलेक्टर जनसुनवाई में बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे रहवासी, कहा- MPEB के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं