ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु के बाद जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी, आतंकवादी ढ़ांचे को खत्म करने में जुटी एजेंसी; टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला

श्रीनगर/कोयंबटूर। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में सुबह छापेमारी के साथ जम्मू-कश्मीर के कई ठिकानों पर छापेमारी की। एक तरफ जहां NIA ने तमिलनाडु में कार ब्लास्ट केस को लेकर एक्शन लिया वहीं, जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी की। NIA ने जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोगों और उनके 10 ठिकानों पर सर्चिंग की। यह छापेमारी बडगाम, कुलगाम और जम्मू जिले के गुज्जर नगर, शहीदी चौक में की गई है।

Jammu Kashmir NIA Raid Area

जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े नेता के आवास पर जांच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA ने कुलगाम में जमात के पूर्व प्रमुख शेख गुलाम हसन और एक अन्य नेता सयार अहमद रेशी के आवास पर छापेमारी की। ये दोनों नेता प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर से जुड़े हुए हैं। इस संगठन को फरवरी 2019 में गृह मंत्रालय ने टेरर फंडिंग के आरोपों के चलते बैन कर दिया था। इसके बाद भी इसे आतंकी फंडिंग गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया।

J and K NIA Raid

इन जगहों पर हुई छापेमारी

NIA ने जम्मू-कश्मीर में जिन आतंकी संगठनों पर छापेमारी की, उनमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (डीएलएफ जेएंडके), मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद (एमजीएच), जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (जेकेएलएफ), कश्मीर टाइगर, पीएएफ और अन्य संगठन शामिल हैं।

Tamil Nadu NIA Raid

तमिलनाडु में बम ब्लास्ट मामले में छापेमारी

इसी के साथ NIA ने आज तमिलनाडु के कोयंबटूर में 2022 में बम ब्लास्ट को लेकर राज्य के 27 जगहों पर छापेमारी की। इस ब्लास्ट में आतंकी संगठन ISIS का हाथ था। NIA के अधिकारी चेन्नई, त्रिची, मदुरै, तिरुनेलवेली और कोयंबटूर में एक साथ रेड मारने पहुंची।

2022 में बम ब्लास्ट के बारे में जानें

23 अक्टूबर 2022 को कोयंबटूर में संगमेश्वर मंदिर के पास खड़ी एक कार में धमाका हुआ था। इस धमाके में कार का मालिक जेमिशा मुबीन भी मारा गया था। दरअसल, ISIS की विचारधारा ने मुबीन को कट्टरपंथी बना दिया था। हालांकि, उसकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई थी इसलिए वह विस्फोटकों को संभाल नहीं सका और धमाका हो गया। इस केस में पुलिस ने अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी की है।

Tamil Nadu car blast 2022

कोयंबटूर में 5 जगह ब्लास्ट करने की प्लानिंग में थे संदिग्ध

CCTV फुटेज के अनुसार, यह जानकारी मिली थी कि ISIS से जुड़े तीन संदिग्ध रियाज, फिरोज और नवाज को मुबीन की कार में 2 सिलेंडर और 3 ड्रम रखते हुए देखा गया था। उन्होंने रात करीब 11.30 बजे कार में विस्फोटक रखे थे।

तलाशी के दौरान मुबीन के घर से 75 किलो पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल और एल्युमीनियम पाउडर मिला था। इसके साथ ही एक कागज का टुकड़ा मिला था, जिसमें कोयंबटूर की 5 जगहों के नाम लिखे थे। जिसमें पुलिस कमिश्नरेट, कलेक्ट्रेट, विक्टोरिया हॉल, कोयंबटूर रेलवे स्टेशन और रेस कोर्स का नाम शामिल था।

ये भी पढ़ें – कर्नाटक के डॉक्टर को OT में प्री-वेडिंग शूट करना पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी नौकरी; स्वास्थ्य मंत्री ने की कड़ी कार्रवाई, VIDEO हुआ वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button