
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के महापौर जगत बदादुर सिंह उस समय हैरान हो गए जब वह नाले की गंदगी देखने के लिए क्षेत्र में पहुंचे और उन्हें शराब मिली है। मामला चंडाल भाटा दमोहनाका के पास का है। शनिवार शाम को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्थानीय लोगों के कहने पर महापौर एक नाले की गंदगी देखने पहुंच गए। जहां पर उन्हें अवैध शराब का जखीरा देखने को मिला। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शराब की बोतलों को जब्त कर लिया।
नगर निगम स्मार्ट कार्यालय के पास की घटना
नगर निगम के स्मार्ट सिटी के कार्यालय के पास भी ऐसी घटना हो सकती है यह किसी ने सोचा नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर एक नाले में बहुत ज्यादा गंदगी पड़ी हुई है। जिसकी शिकायत लोगों ने मौके पर ही महापौर को दी। जिसे देखने के लिए वह तत्काल वहां पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें- Jabalpur News : आयुध निर्माणी खमरिया में गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन, प्रमोशन को लेकर कर्मचारी हुए लामबंद
महापौर ने तत्काल एक्शन लेने की बात कहीं
नाले की गंदगी को लेकर महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। महापौर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस-प्रशासन को तत्काल आदेश दिया कि यहां पर किसी भी प्रकार से कोई भी असामाजिक तत्व नहीं आएगा। साथ ही ऐसी घटना की अब पुनवर्ति नहीं होनी चाहिए।
#जबलपुर : चंडाल भाटा में महापौर #जगत_बहादुर_अन्नू ने पकड़वाई अवैध शराब। कार्यक्रम के दौरान लोगों की शिकायत पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब के क्वार्टर लिए बैठा था। #पुलिस ने सभी क्वार्टर जब्त किए। आरोपी फरार।#Liquor @JagatAnnu @Dial100_MP @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/FgfyowJwRe
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 11, 2023
(इनपुट – मुकेश झा, जबलपुर)