बॉलीवुडमनोरंजन

कंगना रनौत ने ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम पर साधा निशाना, बोलीं- ‘अयान मुखर्जी को जीनियस कहने वालों को होनी चाहिए जेल’

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हो गई है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनीं ब्रह्मास्त्र को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। वहीं अब फिल्म को लेकर कंगना रनौत का भी रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने फिल्म को लेकर करण जौहर से लेकर निर्देशक अयान मुखर्जी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर तक पर निशाना साधा है।

कंगना ने मेकर्स को झूठा और फर्जी बताया

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘ब्रह्मास्त्र’ के नेगेटिव रिव्यू शेयर करते हुए मेकर्स को झूठा और फर्जी बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं।

कंगना ने कहा- करण जौहर हर शो में लोगों को रणबीर-आलिया को बेस्ट एक्टर्स और अयान मुखर्जी को जीनियस कहने को मजबूर करते हैं। लोग धीरे-धीरे इस झूठ पर विश्वास करने लगे। करण ने 600 करोड़ रुपए एक ऐसे डायरेक्टर को दिए, जिसने अपने करियर में एक भी अच्छी फिल्म नहीं बनाई। इस फिल्म को फंड करने के लिए फॉक्स स्टूडियो को खुद को बेचना पड़ा और कितने स्टूडियो इन फिल्मों की वजह से बंद होंगे।’

अयान की तारीफ करने वालों को हो जेल

कंगना ने दूसरी स्टोरी में लिखा- ‘जो लोग भी अयान मुखर्जी को जीनियस कहते हैं उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए। उन्होंने इस फिल्म को बनाने में 12 साल लगा दिए, 14 डीओपी बदले, 400 से ज्यादा दिन फिल्म शूट की, 85 असिस्टेंट डायरेक्टर बदले और 600 करोड़ फूंक दिए। वहीं आखिरी समय पर फिल्म का नाम बदलने पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाई।

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt ने तेलुगु में गाया ब्रह्मास्त्र का ‘केसरिया’ गाना, एक्ट्रेस की ड्रेस पर बेबी के लिए लिखा था मैसेज; देखें VIDEO

यह लोग सब कुछ बेईमानी से कर सकते हैं – कगंना

कंगना ने रणबीर-आलिया की शादी तक पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, अब उनकी गुटबाजी उन्हीं को ही काट रही है। शादी से लेकर होने वाले बेबी का PR किया, मीडिया को कंट्रोल किया, KRK को जेल में डाला, रिव्यू खरीदे और टिकट भी खरीदे। यह लोग सब कुछ बेईमानी से कर सकते हैं, लेकिन एक अच्छी ईमानदार फिल्म नहीं बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Kesariya Song Released: खत्म हुआ इंतजार! रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का मोस्ट अवेटेड गाना हुआ रिलीज

संबंधित खबरें...

Back to top button