ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान के बारां में हादसा : नेशनल हाईवे पर मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी जीप, मामा-भांजा समेत 4 की मौत

बारां। राजस्थान के बारां जिले में नेशनल हाईवे-27 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां हाईवे पर मवेशी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार जीप पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। घायलों को किशनगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार रात 9.30 भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया के पास नेशनल हाईवे 27 पर हुआ। जीप में सवार लोग भंवरगढ़ से बारां की तरफ आ रहे थे। जीप हाईवे से गुजर रही थी, तभी अचानक मवेशी सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार लोग फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। हादसे में मामा-भांजा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 9 लोग घायल बताए जा रहे। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर रोहिताश कुमार सिंह तोमर और एसपी राजकुमार चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में जीप सवार रामपुर निवासी फूलचंद पुत्र तुलसीराम, हरिचरण मेहता, लाखन पुत्र फागू सहरिया, एमपी के बमोरी राजू सहरीया की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में लाखन और फूलचंद रिश्तेदार थे। फूलचंद लाखन का मामा था।

ये लोग हुए घायल

हादसे में मुरली, माखन, हेमराज, गौरा बाई, आनंद, फागू, श्रवण, पुरुषोत्तम, बडा सहित अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत, एसपी राजकुमार चौधरी, कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने भी किशनगंज हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- वायनाड त्रासदी के बीच चमत्कार! सेना ने चौथे दिन मलबे से 4 लोगों को जिंदा निकाला

संबंधित खबरें...

Back to top button