ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कहा- घोटालों का जवाब देने के बजाय ‘खिसियानी बिल्ली, खंबा नोचे’ वाली कहावत पर काम कर रहे मुख्यमंत्री

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच प्रदेश की शिवराज सरकार पर पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जवाब मांगते हुए शनिवार को कहा- मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) जिस तरह घोटालों का जवाब देने के बजाय ‘खिसियानी बिल्ली, खंबा नोचे’ वाली कहावत पर काम कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के हित में नहीं है।

दरअसल, कमलनाथ ने शुक्रवार को शिवराज सरकार के खिलाफ घोटाला शीट को जारी किया था। साथ ही शिवराज को ठगराज बताया था। आरोप लगाया कि प्रचार, भ्रष्टाचार अैर अत्याचार प्रदेश की पहचान बन गए हैं। शिवराज सरकार विश्व की सबसे अधिक घोटाले करने वाली सरकार है। शिवराज ने अपने 18 साल के कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले कर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान रच दिया है।

कांग्रेस ने घोटालों की सूची जनता के सामने रखी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को शिवराज सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था। इन आरोपों का जवाब मांगते हुए कमलनाथ ने आज ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार के 18 वर्ष के सैकड़ों घोटालों की सूची जनता के सामने रख दी है। मैं मुख्यमंत्री से आशा करता हूं कि वह एक-एक घोटाले के बारे में जनता से माफी मांगे और खुद सहित सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करें। क्योंकि, घोटालों में जो लाखों करोड़ रुपया उड़ाया गया है वह मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है।

ये घोटाले नहीं शिवराज की असली ‘सीखो, कमाओ योजना’ है : कमलनाथ

कमलनाथ ने आगे कहा, मुख्यमंत्री जिस तरह घोटालों का जवाब देने के बजाय ‘खिसियानी बिल्ली, खंबा नोचे’ वाली कहावत पर काम कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के हित में नहीं है। यह घोटाले नहीं शिवराज की असली ‘सीखो, कमाओ योजना’ है। जिसमें शिवराज खुद भ्रष्टाचार करते हैं और दूसरों को घोटालों से कमाना सिखाते हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया BJP सरकार के खिलाफ आरोप पत्र, कमलनाथ ने शिवराज को बताया ठगराज; बोले- महाकाल से लेकर गौमाता तक को नहीं छोड़ा

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button