ताजा खबरव्यापार जगत

फोर्ब्स की लिस्ट से गायब हुए Byju’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन, करोड़ों रुपए की नेटवर्थ हुई जीरो; बिलेनियर लिस्ट से हुए बाहर

नई दिल्ली। फोर्ब्स के अमीर लोगों के नाम तो सभी ने जान लिए होंगे लेकिन, क्या आप जानते हैं इस बार फोर्ब्स की लिस्ट से कितने अरबपतियों की दौलत करोड़ रुपए की नेटवर्थ से जीरो हो गई है। इन्हीं में से एक नाम है एडटेक कंपनी बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन। बायजू को पिछले एक साल में तगड़ा झटका लगा है। रवींद्रन की नेटवर्थ शून्य हो गई है।

एक साल पहले 2.1 बिलियन डॉलर थी नेटवर्थ

वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ शून्य हो गई है। एक साल पहले 2023 में बायजू की नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर थी यानी की करीब ₹17,545 करोड़ रुपए। फोर्ब्स की बिलेनियर इंडेक्स 2024 में इस बात की जानकारी दी गई है। इस लिस्ट के अनुसार, एक साल पहले बायजू रवींद्रन फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट में शामिल थे, लेकिन अब वे उससे गायब हो गए हैं।

मैथमेटिक्स टीचर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि, बायजू रवींद्रन ने एक मैथमेटिक्स टीचर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। 2011 में उन्होंने बायजूस की स्थापना की, तब वह सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला स्टार्टअप बन गया था। बायजूस पर प्राइमरी लेवल से लेकर MBA तक के स्टूडेंट्स को एजुकेशन सर्विस दी जाती है। लेकिन फॉरेन इन्वेस्टमेंट को लेकर जब से बायजू के गिरने की शुरुआत हुई है वो थम ही नहीं रही।

रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

बायजू को मिले फॉरेन इन्वेस्टमेंट की जांच ED भी कर रही है। हाल ही में, ED ने रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसके अलावा, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न को ‘कारण बताओ’ नोटिस भी जारी किया जा चुका है।

ये नाम भी लिस्ट से हुए गायब

बायजू के अलावा पिछले साल की लिस्ट के अनुसार, 32 अरबपतियों का नाम फोर्ब्स की लिस्ट से गायब हो गया है। जिनमें इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी, चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा और इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर जैसे लोग शामिल हैं। अरबपति का दर्जा खोने वाली अन्य उल्लेखनीय हस्तियों में बायोस्प्लिस थेरेप्यूटिक्स के उस्मान किबर, एस्टी लॉडर के गैरी लॉडर और टेसेंडरलो के ल्यूक टैक भी शामिल हैं।

ये भी पढे़ं – 90 साल का हुआ RBI : PM मोदी ने कहा- आरबीआई ने विश्वसनीयता बरकरार रखी, गवर्नर शक्तिकांत बोले- बढ़ रही GDP… कम हो रही महंगाई

संबंधित खबरें...

Back to top button