ताजा खबरराष्ट्रीय

पंजाब : अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर; 3 साल में चौथा बड़ा मामला

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 6 अन्य लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों का इलाज अमृतसर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत इतनी खराब है कि, वे बोलने की स्थिति में भी नहीं हैं। इस घटना से भंगाली कलां, मरडी कलां और जयंतीपुर गांवों में मातम पसर गया है।

नकली शराब के धंधे पर छापेमारी शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि, यह जहरीली शराब कहां से और कैसे आई। पीड़ित परिवारों के अनुसार, इलाके में लंबे समय से नकली शराब का धंधा चल रहा था लेकिन प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।

मंगलवार सुबह अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी पीड़ितों से मिलने गांव पहुंचीं। उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने के साथ ही कहा कि, जिन लोगों में जहरीली शराब के हल्के लक्षण भी दिख रहे हैं, उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा।

मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार, केस दर्ज

पुलिस ने जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे नकली शराब रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। उसके साथ-साथ कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि, आरोपियों पर धारा 105 BNS और 61A एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि, यह नेटवर्क कहां-कहां फैला है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी गहराई से छानबीन की जा रही है।

3 साल में जहरीली शराब का चौथा बड़ा मामला

पंजाब में जहरीली शराब से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले तीन सालों में यह चौथी बड़ी घटना है।

2020: अमृतसर, तरनतारन और बटाला में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

2023: पठानकोट में नकली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हुई थी।

अन्य जिले: नवांशहर और होशियारपुर जैसे जिलों में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना से इलाके में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। एक पीड़ित महिला ने बताया कि उसका बेटा शराब पीने के बाद उल्टियां करने लगा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने लंबे समय से नकली शराब के कारोबार की शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

पंजाब सरकार ने इस मामले में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने इलाके में छापेमारी तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क को खत्म किया जाएगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच एयलाइंस का बड़ा फैसला : एअर इंडिया और इंडिगो ने कैंसिल की कई फ्लाइट्स, जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

संबंधित खबरें...

Back to top button