भोपालमध्य प्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय ने हाथ जोड़कर जयंत मलैया से मांगी माफी, CM शिवराज बोले- मलैया के बिना अधूरा है दमोह

पूर्व मंत्री जयंत मलैया के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को दमोह में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हाथ जोड़कर पूर्व मंत्री जयंत मलैया से माफी मांगी है। दरअसल, दमोह उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद पार्टी ने मलैया नोटिस दिया था।

जानें क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि 2020 में हुए दमोह उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व मंत्री जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जबकि, उनके पुत्र सिद्धार्थ मलैया समेत 5 मंडल अध्यक्षों को निलंबित दिया गया है। उप चुनाव में हार के बाद बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोधी ने पार्टी के वरिष्ठ तक यह शिकायत की थी कि जयंत मलैया के भितरघात के कारण चुनाव हारे। जिसके बाद पार्टी की प्रदेश ईकाई ने मलैया को नोटिस दिया। हालांकि 2 महीने बाद नोटिस निरस्त कर दिया गया। उसी नोटिस का जिक्र कैलाश विजयवर्गीय ने किया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने की ये बात

बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में पार्टी की ओर से गलती मानते हुए पूर्व मंत्री मलैया से मंच से हाथ जोड़कर माफी मांगी। साथ ही उन्होंने कहा, जयंत जी आप विश्वास करें या ना करें…, जब आपको को नोटिस दिया गया था, तब मैंने सब नेताओं से कहा था कि यह बहुत गलत किया है। उनके जैसे नेता को तैयार होने में दशकों लगते हैं…, तपस्या करनी पड़ती है। तब जयंत मलैया तैयार होता है। ऐसे नेता नहीं बनता है। इसलिए पार्टी के निर्णय मैं नाखुश था। मैंने अपनी शिकायत यहां से लेकर दिल्ली तक की, लेकिन आज तक किसी को बताया नहीं, पर आज आपको बता रहा हूं…, आपको नोटिस देना बहुत बड़ी वह भूल थी। इसलिए मैं राष्ट्रीय महामंत्री होने के नाते आपसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

सीएम ने की जयंत मलैया की तारीफ

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जयंत मलैया जी अद्भुत शख्सियत हैं। उनका व्यक्तित्व सबके मन को जीतने वाला है। मैंने उनका शालीन व शिष्ट रूप भी देखा है। जब तक शांति से काम निकले तो शांत व शालीन और यदि गड़बड़ हो जाए तो जयंत भैया रौद्र रूप भी धारण करते थे। दमोह जयंत मलैया जी के बिना अधूरा है। हर दिल पर उन्होंने राज किया है। जयंत मलैया जी ने श्रद्धेय ठाकरे जी की छत्रछाया में संगठन का काम सीखा। उन्हें जो भी काम सौंपा जाता, तन्मयता के साथ पूरा करते हैं।

सीएम बोले- सबका दिल जीतते हुए काम किया

सीएम शिवराज ने कहा कि स्व. पटवा जी की सरकार में जयंत मलैया जी योग्यतम मंत्रियों में से एक थे। उमा भारती जी की सरकार में भी उन्होंने जिम्मेदारी व गंभीरता के साथ काम किया। स्व. गौर साहब की सरकार में भी पूरी जिम्मेदारी से मुख्यमंत्री का साथ निभाया। 1971 से अब तक सबका दिल जीतते हुए सदैव आदरणीय जयंत मलैया जी ने काम किया। बहुत सहज, सरल, शिष्ट, संकोची, शालीन; ऐसे कि देखते ही प्यार उमड़ जाये, ऐसे हैं जयंत भैया। जब भी कोई महत्वपूर्ण व गंभीर काम किसी को देना हो तो एक दिन नाम याद आता था, जयंत मलैया जी। गंभीर से गंभीर जिम्मेदारी का काम जयंत भाई को लेकर आप निश्चिंत हो जाइए। यह प्रतिभा बहुत कम लोगों को प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें: Mandsaur News : CM शिवराज ने विधायक और मंत्रियों के साथ खाए मिर्च के भजिए, देखें VIDEO

जन्मदिन कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

पूर्व मंत्री जयंत मलैया के जन्मदिन के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव और मंत्री भूपेन्द्र सिंह समेत बीजेपी के कई विधायक, नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button