इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

जेपी नड्डा का MP दौरा : कल खरगोन में करेंगे विशाल जनसभा और रोड शो; 1 सप्ताह में दूसरी बार आएंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष

भोपाल। मध्य प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। चुनावी साल में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने मध्य प्रदेश पर पूरा फोकस बनाया हुआ है। इसी कड़ी में कल (30 जून को) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। शुक्रवार को खरगोन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथी ही बीजेपी का पहला रोड भी करेंगे। इस रोड से प्रदेश में मिशन 2023 माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इससे पहले 26 जून को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आए थे। वहीं पीएम मोदी 1 जुलाई को शहडोल आ रहे हैं।

खरगोन में रोड शो करेंगे नड्डा

जेपी नड्डा के एमपी दौरे की जानकारी देते हुए गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 30 तारीख को एक विराट जनसभा का आयोजन खरगोन में किया जा रहा है। जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उस जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस जनसभा में आने से पूर्व एक बूथ की बैठक करेंगे। साथ ही नवग्रह मंदिर में पूजन करने के बाद एक छोटा रोड शो हमने वहां पर रखा है।

सीएम शिवराज भी होंगे शामिल

वीडी शर्मा ने आगे कहा- इस रोड शो के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष के भव्य स्वागत की तैयारी है। खरगोन के हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने उमंग और उत्साह के साथ कार्यक्रम की पूरी तैयारियां की है। इस विशाल जनसभा में सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी। मप्र बीजेपी की सरकार ने जो काम गरीबों के जीवन स्तर को बदलने के लिए हैं और प्रदेश विकास जो एक दूसरे के पर्याय बने हैं। हमारे सभी कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे। निमाड़ क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता भी जनसभा में उपस्थित रहेंगे।

PM मोदी का रोड शो हुआ था रद्द

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का यह पहला चुनावी रोड शो जेपी नड्डा करेंगे। इससे पहले 27 जून को राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण रोड शो और शहडोल दौरे को स्थगित कर दिया गया था।

एक जुलाई को शहडोल आ रहे हैं PM

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दूसरे दिन यानि 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे शहडोल जिले के लालपुर एवं पकरिया के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को शहडोल दौरा स्थगित हो गया था। यहां वे सिकलसेल और एनीमिया को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान की शुरूआत करेंगे। साथ ही आदिवासी समाज के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP News : 1 जुलाई को शहडोल आएंगे PM मोदी, नेताओं और कर्मचारियों का हुआ कोविड टेस्ट

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button