जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP News : 1 जुलाई को शहडोल आएंगे PM मोदी, नेताओं और कर्मचारियों का हुआ कोविड टेस्ट

शहडोल। भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को होने वाला शहडोल दौरा स्थगित हो गया था। अब पीएम मोदी 1 जुलाई को शहडोल आ रहे हैं। जिनका कार्यक्रम लालपुर एवं पकरिया में ही रहेगा, क्योंकि कार्यक्रम का स्थान नहीं बदला गया है।

जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काफी ऐतिहात बरती जा रही है। पीएम के साथ मंच पर और आसपास रहने वाले तमाम अधिकारियों और नेताओं की कोविड जांच की जा रही है। इसके साथ ही उन लोगों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है, जो कि पीएम के संवाद कार्यक्रम में रहने वाले हैं। लगभग डेढ़ हजार लोगों की कॉविड जांच की जा रही है।

एहतियात के तौर हो रही जांच

दरअसल, जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित विराट सभागार में गुरुवार को सभी की कोविड जांच की जा रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राम स्नेही पांडे ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारी और जनप्रतिनिधि की कोविड जांच कराई जा रही है। कार्यक्रम में पीएम के आसपास रहने वालों की यह जांच एहतियात के तौर पर की जा रही है। लगभग डेढ़ हजार लोग जांच के दायरे में हैं। जांच के बाद शुक्रवार को यह रिपोर्ट भी आ जाएगी।

सीएम ने दी थी जानकारी

पीएम मोदी का शहडोल दौरा स्थगित होने की जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश के जरिए दी थी। कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले 27 जून को सीएम ने कहा था कि दौरा रद्द नहीं हुआ है, स्थगित हुआ है। सीएम शिवराज ने कहा- पीएम मोदी की यात्रा के लिए टैंट आदि की जो तैयारियां की गई हैं, वे बनी रहेंगी। शीघ्र ही पीएम मोदी की शहडोल आएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि 27 जून को भारी बारिश की आशंका के चलते पीएम मोदी का शहडोल जिले में लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। इसके बाद शाम को ट्वीट कर कहा कि अब कार्यक्रम का आयोजन 1 जुलाई को होगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button