ताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड के जमशेदपुर में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत; न्यू ईयर पर पिकनिक मनाने जा रहे थे

झारखंड। झारखंड के जमशेदपुर में न्यू ईयर के पहले दिन दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार तड़के अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

कार में सवार थे 8 लोग

जानकारी के मुताबिक, झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस साइन मंदिर के पास हादसा हुआ। आज सुबह 5 बजे एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में आदित्यपुर के रहने वाले कुल 8 लोग सवार थे। जिसमें से पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल दोनों युवकों में एक का इलाज टीएमएच और दूसरे का इलाज स्टील सिटी नर्सिंग होम में चल रहा है।

न्यू ईयर पर पिकनिक मनाने गए थे सभी

पुलिस ने बताया कि सभी युवक आदित्यपुर के बाबा कुटी क्षेत्र के रहने वाले थे और एक कार से पिकनिक मनाने के लिए बिष्टुपुर से मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलने पर बिष्टुपुर और सोनारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- सीहोर में तेज रफ्तार का कहर… भैरूंदा में बेकाबू होकर कार पलट गई, दो की मौत; 3 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button