राष्ट्रीय

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ED का समन, अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को माइनिंग घोटाला केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने समन भेजा है। उन्हें तीन नवंबर को रांची स्थित इडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी इस मामले में सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

सीएम सोरेन को क्यों भेजा गया समन

दरअसल, ईडी को हाल ही में खनन मामले में आरोपी पंकज मिश्रा के घर से छापे के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई चेक बुक मिली थी। बता दें कि पंकज मिश्रा को हेमंत सोरेन का करीबी कहा जाता है।

पंकज मिश्रा पर अवैध खनन के जरिए 42 करोड़ रुपए की मनी लाउंड्रिंग का आरोप है। पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया था कि राज्य में 1000 करोड़ रुपए से भी अधिक का अवैध खनन हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी ने इससे पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपए सीज किये थे। ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button