जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur से Bhopal जाने वालों का सफर हुआ और मजेदार, आज Vistadome कोच के साथ रवाना हुई जनशताब्दी एक्सप्रेस

जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) के बीच सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने जनशताब्दी एक्सप्रेस की यात्रा और मजेदार व आरामदायक बनाने के लिए इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) जोड़ दिया है। आज बुधवार सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस इस नए कोच के साथ भोपाल के लिए रवाना हुई।

क्या है विस्टाडोम कोच?

गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति-जनशताब्दी एक्सप्रेस आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस है। इस कोच में यात्रियों को विदेशों जैसा आनंद मिलेगा। सबसे खास है इसका रूफ टॉप, जिसे कांच से बनाया गया है। यानी प्रकृति प्रेमी अब कोच के विंडो के अलावा ऊपर भी खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। विस्टाडोम कोच यात्रियों के सफर को न केवल आरामदेह, बल्कि यादगार भी बनाएगा। रूफ टॉप के अलावा विस्टाडोम कोच की खिड़कियां बेहद चौड़ी हैं, जिससे आप रास्ते में आने वाले हर खूबसूरत नजारे को आराम से देख सकते हैं और अपने मोबाइल में कैद कर सकते हैं।

जिस दिशा में चाहें घुमा लें कुर्सी

कोच में यात्रियों के लिए कुल 44 सीटें हैं। इनकी सबसे खास बात ये है कि सीटों को किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है। आप चाहें तो अपनी सीट को विंडो की ओर घुमाकर पूरे रास्ते का मजा ले सकते हैं। ऐसे में आप लंबे सफर पर बोर भी नहीं होंगे।

ये भी है खास

कोच में ग्लास रूफ टॉप के साथ-साथ ऑटोमेटिक स्लाइडिंग गेट, मल्टी-टियर स्टील लगेज सेल्फ, स्नैक टेबल, पर्यटकों के अनुकूल लाउंज, माइक्रोवेव ओवन, कॉफी मेकर और रेफ्रिजरेटर के साथ एक मिनी पेंट्री कार की सुविधा भी उपलब्ध है। इस कोच में यात्रियों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

मंगलवार रात जबलपुर पहुंचा नया कोच

विस्टाडोम कोच का संचालन मध्यप्रदेश का पर्यटन विभाग कर रहा है। इस कोच में सफर के लिए आपके अधिक किराए का भुगतान करना होगा। रेलवे की तरफ से रेट जारी कर दिया गया है। 16 अगस्त को एमपी की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने इसकी शुरुआत की है। नए कोच के साथ जनशताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार रात जबलपुर पहुंच गई थी, जहां रेलवे अधिकारियों के साथ जबलपुर कलेक्टर ने यात्रियों का स्वागत किया।

रेलवे अधिकारियों के साथ जबलपुर कलेक्टर।

ये है विस्टाडोम कोच का किराया

जनशताब्दी के बाकी कोचों से विस्टाडोम का किराया ज्यादा है। ये एक प्रीमियम कोच है, जिसके पूरे सफर के लिए यानी जबलपुर से भोपाल के लिए आपको 1390 रु चुकाने होंगे। इसे ऑनलाइन या स्टेशन विंडो से बुक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें –  भारी बारिश से डूबा पचमढ़ी का जटाशंकर महादेव मंदिर, सीएम शिवराज भी परिवार के साथ पहुंचे

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button