
गर्मी में पानी की तलाश में वन्य प्राणी भटकने के कारण हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसी क्रम खातेगांव में खेत के कुएं में एक तेंदुआ गिर गया। जिसका वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया गया। ये मामला खंडवा और बैतूल जिले के सीमावर्ती ग्राम खातेगांव के पास देर रात का है। सुबह कुएं से तेंदुआ की आवाज आने पर ग्रामीणों ने कुएं में देखा तो तेंदुआ नजर आया।
ये भी पढ़ें: इंदौर जिला कोर्ट का फैसला : पूर्व सीएम दिग्विजय को 1 साल की सजा, कोर्ट ने 11 साल पुराने मामले में सुनाई सजा
शिकार या पानी की तलाश में हुआ हादसा
इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने वन समिति सदस्यों व पूर्व कालीभीत वन क्षेत्र के रेंजर नानकराम कुशवाह को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। शिकार या पानी की तलाश में भटकते हुए रात्रि में तेंदुआ कुएं में गिर गया होगा। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कुएं से रेस्क्यू किया है। तेंदुआ स्वस्थ होने से उसे कालीभीत के जंगल में छोड़ दिया है। रेंजर कुशवाह ने बताया कि गर्मी में वन्य प्राणी के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सतना में 3 जिंदगियां जलकर खाक : खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, दादी समेत 2 बच्चों की मौत
वन विभाग की टीम ने किया तेंदुए का रेस्क्यू
इधर, जानकारी मिलते ही खंडवा से डीएफओ अनिल कुमार शुक्ला भी खातेगांव पहुंचे। दोपहर करीब 12:30 बजे वनपरिक्षेत्र अधिकारी पूर्व कालीभीत नानकराम कुशवाह, वनपरिक्षेत्र अधिकारी मोरघड़ी अजय सागर, रेस्क्यू टीम वनपाल गणेश काजले, सोहनसिंह सोलंकी, वनरक्षक पंजाबराव पंडाग्रे, मंगल किराड़े, आशीष अरझरिया, प्रदीप ओझा ने सुरक्षित रूप से तेंदुए को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। टीम द्वारा कुएं में बांस की दो सीढ़ियां डालकर तेंदुए को बाहर निकाला।