राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल का टॉप कमांडर ढेर, तीन सैनिक और एक नागिरक घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां देर रात चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर निसार खांडे को मार गिराया। मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए आतंकी से एक एके 47 राइफल व अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस आईजी ने दी जानकारी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि “प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का आतंकवादी कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, 01 एके 47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। ऑपरेशन अभी जारी है।”

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Target Killing: कश्मीर में 12 घंटे में दूसरा आतंकी हमला, कश्मीरी पंडित बोले- हालात 1990 से बुरे

आतंकियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में हुई है। पुलिस ने बताया कि वेरीनाग इलाके ग्वास गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button