राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: New Year से पहले 4 आतंकी ढेर, ट्रक में छिपकर आए थे… गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर। एक बार फिर से आतंकियों ने नापाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश की। जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। घंटों चले एनकाउंटर के बाद तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। पुलिस को उस इलाके में कुछ आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर उन्हें ढेर कर दिया गया।

ट्रक में छिपकर आए थे आतंकी

पुलिस ने बताया कि, सिधरा इलाके में ट्रक की संदिग्ध मूवमेंट देखने को मिली। जिसके बाद बाईपास रोड पर ट्रक को रोककर ड्राइवर से पूछताछ करने पर वो मौके से भाग गया। इसी दौरान ट्रक में बैठे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी मारे गए।

भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि, आतंकवादी ट्रक से कश्मीर की ओर जा रहे थे। माना जा रहा है कि, नए साल के जश्न या 26 जनवरी के चलते आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक को पकड़ा गया है, उसमें भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद हुआ है।

शोपियां एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

इससे पहले 20 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के तीन आतंकवादी मारे गए था। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि, तीन स्थानीय आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है। वे आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

मारे गए आतंकियों में एक शोपियां का लतीफ लोन है। ये कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था। वहीं दूसरे आतंकवादी की पहचान उमेर नज़ीर के तौर पर हुई है जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में कथित तौर पर शामिल था।

‘ऑपरेशन ऑल आउट’

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में बीते महीने से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चला रहे हैं। ये ऑपरेशन घाटी में मौजूद विदेशी आतंकियों का सफाया करने के लिए सेना की ओर से चलाया जा रहा है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button