
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां महकुंभ जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घायल हुए 4 अन्य लोगों को गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है। सिंगरौली जिले के रहने वाले श्रद्धालु कुंभ नहाने प्रयागराज जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार-सोमवार की देर रात करीब 2 बजे मूड़ा पहाड़ पर हुआ। बोलेरो सवार सभी लोग सिंगरौली के जयंत से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। इसी दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। खाई 30 फीट से ज्यादा गहरी है, लेकिन पत्थर और पेड़ों की वजह से गाड़ी 12 फीट से ज्यादा नीचे नहीं जा पाई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
- संदीप उर्फ सोनू साहू
- प्रमोद यादव
- रमाकांत साहू
- सुजीत यादव
हादसे में ये लोग हुए घायल
- नीरज कुमार वैश्य (23)
- कृष्णा वैश्य (26) पिता श्याम बिहारी वैश्य, जयंत
- कृष्णा साहू पिता छद्धारीलाल साहू
- प्रदीप साहू (ड्राइवर)
22 से 30 साल थी मृतकों की उम्र
जैतपुर गांव से दो गाड़ियों में 13 लोग प्रयागराज के लिए निकले थे। इनमें एक गाड़ी में आठ और दूसरी में पांच लोग सवार थे। मरने वाले सभी लोग दोस्त थे, उनकी उम्र 22 से 30 साल थी। सभी जैतपुर गांव से रात में प्रयागराज के लिए निकले थे। मरने वालों में संदीप साहू कोल माइंस और प्रमोद यादव एनटीपीसी में नौकरी करते थे।