ताजा खबरराष्ट्रीय

केरल में स्कूल बस पलटी : ड्राइवर ने खोया कंट्रोल… खंभे से टकराई, 5वीं की छात्रा की मौत; 14 घायल

तिरुवनंतपुरम। केरल के कन्नूर में एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 14 बच्चे घायल हो गए। बस कुरुमाथुर चिन्मय स्कूल की थी। पुलिस के अनुसार, बस में सवार छात्रा खिड़की से बाहर गिर गई और बस के पलटने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई। यह बस कुरुमाथुर चिन्मय स्कूल की थी।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में छुट्टी के बाद बस बच्चों को घर वापस ले जा रही थी। तभी ढलान से उतरते समय ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया। बस तेजी से ढाल से नीचे उतरने लगी और तभी एक चौराहे के पास खंभे से टकराकर पलट गई। कहा जा रहा है कि, बस ने दूसरे वाहन को रास्ता देते समय नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।

छात्रा की हुई पहचान

हादसा पास में ही एक घर पर लगे CCTV में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस जैसे ही ढाल से उतरने लगती है, तभी उसका संतुलन खो जाता है और बस बाईं ओर पलटने लगती है। जिसके बाद रोड किनारे लगे एक खंभे से टकराकर पलट जाती है। बस में झटका लगने से एक छात्रा खिड़की से बाहर गिर जाती है। बस उसके ऊपर पलट जाती है। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की पहचान कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली नेध्या के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में ब्लास्ट करने की धमकी, सोशल मीडिया पर 1000 हिंदुओं को मारने की कही बात; कहा – अल्लाह इज ग्रेट

संबंधित खबरें...

Back to top button