
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों जमकर हो रही बर्फबारी के बीच गांदरबल जिले के सोनामर्ग में बर्फीला तूफान आया है। फिलहाल इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन ने पहले ही बर्फीले तूफानों का अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद बुधवार को सोनमर्ग क्षेत्र में बालटाल-जोजिला के पास हिमस्खलन हुआ। तूफान की वजह से कारगिल का रास्ता बंद हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चौबीस घंटे के भीतर कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।
#जम्मू_कश्मीर: गांदरबल जिले के #सोनमर्ग क्षेत्र में बर्फीला तूफान, कारगिल का रास्ता बंद#JammuAndKashmir #Ganderbal #Avalanche #PeoplesUpdate pic.twitter.com/W69fRALREF
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 12, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक, रात तक बर्फबारी या बारिश में धीरे-धीरे तेजी आने लगेगी। मौसम विभाग ने कहा कि कुछ स्थानों, मुख्य रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी या बारिश होने की संभावना है।
‘चिल्लई कलां’ की चपेट में कश्मीर
कश्मीर वर्तमान में ‘चिल्लई कलां’ की चपेट में है, 40 दिनों की सबसे कठोर मौसमी अवधि में बर्फबारी की संभावना अधिकतम और सबसे अधिक होती है। चिल्लई कलां 21 दिसंबर को शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है।