
इंदौर के समीप महू के बड़ागोंदा थाना क्षेत्र के एबी रोड पर करीब दोपहर 2:00 बजे एक यात्री बस डंपर में जा घुसी। जिससे बस में बैठे कुछ यात्री घायल हो गए। मौके पर 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं पीछे से आ रही एक कार बस में जा घुसी, जिसमें 3 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं अब तक किसी के मौत की सूचना नहीं मिली है।
बस अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसी
जानकारी के अनुसार, एबी रोड स्थित ग्राम नांदेड के समीप सेंधवा से इंदौर आ रही तेज रफ्तार बस डंपर में जा घुसी। इसी दौरान बस में बैठे यात्री घायल हुए हैं। बस जैसे ही अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसी वहीं पीछे से आ रही एक कार बस में जा घुसी। फिलहाल, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं किसी प्रकार से कोई मौत की जानकारी सामने नहीं आई है।
#इंदौर : महू के एबी रोड पर #यात्री_बस डंपर में जा #घुसी, इसके बाद पीछे से आ रही #कार बस में जा घुसी, इस #हादसे में 12 लोग #घायल हो गए, #बड़ागोंदा_थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO#IndorePolice #PassengerBus #accident #12injured#PeoplesUpdate pic.twitter.com/765zDmWMXw
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 23, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : युवा मोर्चा के नेता का भाई पानी में बहा, झाड़ियों में मिला शव, पुलिया पर बाइक फिसलने से हुआ हादसा