
मध्य प्रदेश के कटनी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कटनी के रीठी थाना अंतर्गत देवरी फाटक के पास मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।
युवकों को रौंदकर फरार हुआ वाहन चालक
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर पटौहां गांव जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन युवकों को रौंदकर फरार हो गया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को रीठी स्वास्थ्य केंद्र भेजा। फिलहाल, रीठी पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में मरने वालों में पटौहां चिखला निवासी भजन सिंह ठाकुर पिता कदम सिंह (22), अरविंद ठाकुर पिता सद्दू सिंह (24) निवासी पटौहां और अभिषेक ठाकुर पिता साठे राजा निवासी पटौहां (18) निवासी शामिल हैं। रीठी से तीनों वापस पटौहां लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: कटनी में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, साली की मौत; पति-पत्नी घायल