जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार देर रात आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। रेडवानी बाला में मारे गए दहशतगर्दों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले पुलवामा के राजपुरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया था।
कश्मीर जोन पुलिस का ट्वीट
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘कुलगाम एनकाउंटर अपडेट: दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी अभियान जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।
#KulgamEncounterUpdate: 02 unidentified #terrorists killed. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/Ka1uSWbqxi
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 15, 2021
ए प्लस कैटेगरी का आतंकी ढेर
इससे पहले बुधवार सुबह दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड दहशतगर्द फिरोज अहमद डार को मार गिराया था। फिरोज 2017 से इस इलाके में सक्रिय था और कई आतंकी वारदातों में शामिल था जानकारी के मुताबिक यह आतंकी 2018 में शोपियां के जेनापुरा में हुए हमले सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। जेनापुरा में हुए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
ए प्लस कैटेगरी का आतंकी था
ए प्लस कैटगरी के इस आतंकी के पास से एक एके राइफ ल, 3 मैगजीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक उन्हें उजरामपथरी गांव में आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद मंगलवार देर रात इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों का सफाया जारी, चार सालों से कहर बरपा रहा आतंकी ढेर