जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ राजपुरा इलाके के उसगाम पथरी में में हुई है, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा गिराया। वहीं बताया जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को ढेर करने के अपने अभियानों में लाई गई तेजी से आतंकी बौखला गए हैं और ऐसे में अब अधिकारी चिंता प्रकट कर रहे हैं कि आतंकी बदले की कार्रवाई के लिए हमले कर सकते हैं।
Jammu & Kashmir: One unidentified terrorist neutralized in the encounter that broke out between security forces and terrorists in Rajpura area of Pulwama.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rL6iLSldT0
— ANI (@ANI) December 15, 2021
चार सालों से कश्मीर में कहर बरपा रहा था आतंकी
मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान फिरोज अहमद डार के तौर पर हुई है। ये हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था और 2017 से कश्मीर में सक्रिय था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। आतंकी के शव व उससे बरामद हथियारों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक फिरोज पुलवामा का ही रहने वाला था।
जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर
पुलवामा में ही सुरक्षाबलों ने बीते रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया था। हालांकि सोमवार को श्रीनगर के साथ लगते रंगरेथ इलाके में भी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था। इसी दिन शाम को आतंकियों के एक दल ने सशस्त्र सुरक्षाबल के जवानों को ले जाती हुई बस पर घात लगाकर हमला कर दिया था।
पाकिस्तान से आया लश्कर आतंकी ढेर
वहीं राजोरी और पुंछ में आतंकी वारदातों के लिए खास प्रशिक्षण लेकर आए लश्कर-ए-ताइबा के पाकिस्तानी आतंकी को मंगलवार को सुरक्षा बलों ने बहरामगला क्षेत्र में ढेर कर दिया। उसका एक साथी जंगल में भाग निकला। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले सिडनी के स्कूल समारोह में हुए थे शामिल