राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गुडीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार शाम से मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया हैI जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

इलाके में छिपे हैं जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बीते दिनों शहीद हुए कॉन्स्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आबिद शाह ने 13 मई कॉन्स्टेबल रियाज अहमद की हत्या कर दी थी। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अनंतनाग में दो आतंकी मारे गए

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 आतंकियों को मार गिराया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के क्षितिपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने TV एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या का लिया बदला

संबंधित खबरें...

Back to top button