राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : PM मोदी ने 20 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी, इन बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का संबोधन

सांबा में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उद्योग धंधों में स्वर्णिम युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि आजादी से एक साल पहले तक 15 हजार करोड़ का निवेश आया था। लेकिन आज हमारे पास 52 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हमारे पास हैं।

कुछ और प्रमुख बातें कहीं…

  • जम्मू-कश्मीर में पहली बार पंचायती राज लागू हुआ है।
  • बिजली के क्षेत्र में भी हम आत्मनिर्भर बनने जा रहे हैं।
  • जम्मू-कश्मीर में विकास को नई गति मिली है।
  • जम्मू में रोड के विकास का काम हो रहा है।
  • आने वाले समय में रेलवे कनेक्टिविटी भी हो जाएगी।

इन योजनाओं की आधारशिला रखी

  • पीएम मोदी ने किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3100 करोड़ रुपये की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया। 8.45 किमी लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 कि.मी. कम करेगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम करेगी।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया।

    पीएम मोदी का संबोधन

    पीएम मोदी ने सांबा जिले की पल्ली पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर हर फील्ड में देश में नया उदाहरण पेश कर रहा है। यहां विकास के नए आयाम बने हैं। आज केंद्र से भेजा गया एक-एक पैसा यहां ईमानदारी से लगाया जा रहा है, अब इन्वेस्टर्स भी यहां आ रहे हैं। पल्ली पंचायत देश की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत बनने की तरफ बढ़ रही है

    पीएम मोदी की खास बातें

    • अब केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ जम्मू कश्मीर को मिल रहा है। पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था। पहले दिल्ली से एक सरकारी फाइल चलती थी तो जम्मू कश्मीर तक आते-आते 2-3 हफ्ते लग जाते थे। अब तीन हफ्ते के अंदर इतना बड़ा सोलर प्लांट लग गया।
    • जम्मू कश्मीर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए राज्य में तेजी से काम चल रहा है। इन प्रयासों से यहां के नौजवानों को रोजगार मिलेगा। आज अनेक परिवारों को उनके गांव में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं।
    • हमारी सरकार के प्रयासों की वजह से आज बनिहाल-काजीगुंड टनल का काम तेजी से पूरा हुआ है और श्रीनगर की दूरी 2 घंटे कम हो गई है। अब ये दोनों 12 महीने एक-दूसरे से कनेक्ट रहेंगे।
    • इस बार का पंचायती राज दिवस, जम्मू कश्मीर में मनाया जाना एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। ये बहुत ही गर्व की बात है कि जब लोकतंत्र जम्मू कश्मीर में ग्रास रूट तक पहुंचा है, तब यहां से मैं देशभर की पंचायतों से संवाद कर रहा हूं।
    • पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही कन्याकुमारी से वैष्णोदवी तक के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा। यहां पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी।
    • अमृत सरोवर पर सबको मिलकर काम करना होगा। हर जिले में 75 सरोवर बनाने होंगे। शहीदों के नाम पर रखें अमृत सरोवर का नाम।
    • हमारा प्रयास है कि गांव में हर शख्स को शिक्षा और अन्य सुविधाएं मिले। हर गांव का विकास हो, पंचायतों को और सशक्त बनाने की कोशिश हमारी सरकार कर रही है। पंचायती राज्य व्यवस्था में बहनों की भागीदारी को और बढ़ाने पर हमारा जोर है।
    • जब मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं, तब हमारा फोकस कनेक्टिविटी पर होता है, दूरियां मिटाने पर भी होता है। दूरियां चाहे दिलों की हो, भाषा-व्यवहार की हो या फिर संसाधनों की, इनको दूर करना आज हमारी बहुत बड़ी प्राथमिकता है।
    • पंचायतों को ज्यादा अधिकार देने का लक्ष्य, पंचायतों को सही मायने में सशक्तिकरण का केंद्र बनाने का है।
    • पंचायतों की बढ़ती हुई शक्ति, पंचायतों को मिलने वाली राशि, गांवों के विकास को नई ऊर्जा दे। इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। पंचायती राज व्यवस्था में बहनों की भागीदारी को और बढ़ाने पर भी हमारी सरकार का बहुत जोर है। भारत की बहन बेटियां क्या कर सकती हैं, ये कोरोना काल में दुनिया को भारत के अनुभव ने बहुत कुछ सिखाया है।
    • पानी का सीधा संबंध हमारी खेती से है, खेती का संबंध हमारी पानी की क्वॉलिटी से है। जिस तरह हम केमिकल खेतों में डाल रहे हैं, उससे पानी और मिट्टी दोनों खराब हो रही है। हमें धरती मां को केमिकल से मुक्त करना होगा।

    ये भी पढ़ें- Corona Virus : देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2593 नए केस; 44 संक्रमितों ने तोड़ा दम

 

संबंधित खबरें...

Back to top button