कोरोना वाइरसराष्ट्रीय

Corona Virus : देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2593 नए केस; 44 संक्रमितों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 2593 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जबकि 44 संक्रमितों की मौत हो गई है। 1755 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15973 हो गई है।

देश में कुल कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना की चपेट में 4 करोड़ 25 लाख 19 हजार 479 लोग आ चुके हैं। वहीं 5 लाख 22 हजार 193 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेज गति से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के 1094 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना का ऐलान हुआ है।

यूपी में मास्क अनिवार्य

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आदेश जारी किया गया है कि गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और लखनऊ में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य होगा। वहीं केंद्र ने केरल सरकार को हिदायत दी है कि वो हर रोज कोरोना के मामलों का अपडेट आंकड़े उपलब्ध कराए।

ये भी पढ़ें- भारत ने चीनी नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा किया रद्द, जानें क्या है वजह

 

संबंधित खबरें...

Back to top button