
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ सफाया अभियान जारी है। सोमवार तड़के सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से दो को कुपवाड़ा में और एक को पुलवामा जिले में हुए एनकाउंटर में मारा गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन मुठभेड़ हुई।
24 घंटे में 7 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को कुपवाड़ा और कुलगाम जिले में हुए एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए थे। जिसके बाद पिछले 24 घंटे में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
इस साल 114 आतंकवादी मारे गए
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया कि इस साल कश्मीर घाटी में 32 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 114 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं, कश्मीर में पिछले 24 घंटों में मारे गए 7 आतंकवादी में से 4 आतंकी कुपवाड़ा, एक कुलगाम और दो पुलवामा के शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव