खबरें ज़रा हटकेताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सिलवानी से भोपाल आकर बाइक चोरी करती थी जय-बीरू की जोड़ी, ऐशबाग पुलिस ने जब्त कीं 11 लाख रूपए की 10 मोटरसाइकिल

भोपाल। ये कहानी बिलकुल फिल्मी है, बहुत कुछ शोले के किरदारों से मिलती हुई। अपने दौर की सबसे हिट फिल्म शोले के जय बीरू की तरह रायसेन जिले के सिलवानी में दो पुराने दोस्त थे माजिद खां और पवन पारोचे। बचपन से दोनों की दोस्ती थी लेकिन युवावस्था की दहलीज पर आते-आते कदम भटक गए। दोनों अपराध की राह पर चल पड़े और उन्होंने चोरी को अपना पेशा बना लिया। दोनों इतने शातिर हैं कि पुलिस से बचने के लिए वे सिलवानी के बजाय भोपाल में अपराध करने लगे, लेकिन कहते हैं.. अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, एक न एक दिन कानून के शिकंजे में आ ही जाता है। यही हुआ इन दोनों के साथ…

ऐसे आए पुलिस के शिकंजे में

भोपाल में लगातार हो रही वाहन चोरी से परेशान पुलिस के आला अफसरों ने  सभी थानों को निर्देश दिया कि वे इस पर सख्ती से लगाम लगाएं। इसके बाद भोपाल पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट कर दिया। 30 मई की रात मुखबिर की सूचना पर ऐशबाग थाना पुलिस ने सुभाष नगर अण्डर ब्रिज के पास काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक लेकर खडे दो युवकों को पकड़ा। इनमें से एक 20 साल का माजिद खां और दूसरा 22 साल का पवन पारोचे था। दोनों सिलवानी के रहने वाले हैं और उनके मोटर साईकल के कागज मांगे तो गोल-मोल जबाब देने लगे। पुलिस ने जब सख्ती से पूछा तो दोनों ने साथ मिलकर ऐशबाग इलाके से बाइक चोरी की घटना कबूल की।

राज खुले तो चौंकी पुलिस, मिलीं 11 लाख की  बाइक्स

माजिद और पवन को जब थाने लाया गया तो उन्होंने बाइक चोरी के बाकी मामलों की भी जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी चतुर्भुज सिंह के अनुसार दोनों की निशानदेही पर चोरी की कुल 10 बाइक बरामद कर ली गई हैं, जिनकी कीमत 11 लाख रूपए हैं। पुलिसिया पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों वाहन चोर बचपन के दोस्त हैं और बाइक चोरी के बाद कुछ दिनों के लिए सिलवानी लौट जाते थे। मामला ठंडा होने पर वे दोनों भोपाल आ जाते और फिर से इस काम में जुट जाते। पुलिस ने इन शातिरों को हिरासत में लेने के बाद बरामद हुई चोरी की बाइक की डिटेल्स  के आधार पर अन्य एफआईआर में भी इन्हे नामजद आरोपी बनाया है।

ये 10 बाइक्स हुईं बरामद

क्रमांक मोटर साइकल का प्रकार गाडी नम्बर थाना
1 स्पलेंडर MP-35-MC-9737 थाना ऐशबाग
2 स्पलेंडर MP-04-QT-3319 थाना ऐशबाग
3 हीरो एच एफ डीलक्स MP04QL4733 थाना ऐशबाग
4 स्पलेंडर MP-04-QU-0951 थाना बजरिया
5 स्पलेंडर MP-04-MZ-3701 थाना बजरिया
6 स्पलेंडर MP-04-QG-3282 थाना बजरिया
7 स्पलेंडर MP-04-QT-7270 थाना निशातपुरा
8 पल्सर MP-09-NV-7964 थाना गोविंदपुरा
9 पेशन प्रो MP-04-MM-5723 थाना अशोका गार्डन
10 स्पलेंडर प्रो MP-04-DM-2755 थाना शाहजहानाबाद

 

ये भी पढ़िए – नष्ट होगा 21 क्विंटल मावा, जांच में निकला मिलावटी, चार दिन पहले हुआ था 4 लाख 75 हजार कीमत का मावा जब्त  

संबंधित खबरें...

Back to top button