
भोपाल – मध्यप्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अब तकरार बढ़ती जा रही है। आज सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद डॉ गोविंद सिंह भड़क गए। विधानसभा में डॉ भीमराव की प्रतिमा अनावरण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया कर्मियों को एक वीडियो दिखाया, जिसमें उनकी विधानसभा क्षेत्र लहार में अतिक्रमण हटाने गए सीएमओ और तहसीलदार पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवनीश शर्मा द्वारा हमला किया जा रहा है। डॉ गोविंद सिंह ने सरकार पर निशाना सधते हुए कहा कि सरकार के लॉ एंड ऑर्डर के दावे केवल भाषण और बैठकों तक ही सीमित है और प्रदेश में बीजेपी के नेता सरेआम कानून को हाथ में ले रहे हैं। डॉ गोविंद सिंह ने इसकी जानकारी सीएम को भी दी है।

मैंने नहीं किया रानी कमलापति का अपमान
मदरसों पर पैनी निगाह रखने के राज्य सरकार के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार प्रदेश के भाई-चारे में फूट डालना चाहती है, जबकि उसे सबसे पहले अपने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की हिम्मत दिखानी चाहिए। रानी कमलापति को लेकर दिए गए उनके बयान पर जारी बीजेपी के हमले पर उन्होंने फिर सफाई दी। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि उन्होंने रानी कमलापति का अपमान नहीं किया था, बल्कि उनके निशाने पर सिंधिया परिवार था। उन्होंने कहा कि वे कहना चाहते थे कि राजे-रजवाड़ों के अलावाअंग्रेजों का खजाना लूटने वाले और गोली का शिकार होने वाले शहीदों के नाम पर भी स्टेशन और एयरपोर्ट होने चाहिए। डॉ गोविंद सिंह ने चैलेंज देते हुए कहा कि चुनावी साल में लाड़ली बहना योजना का कितना लाभ बीजेपी को मिलेगा, ये चुनाव परिणाम में साफ हो जाएगा।
#भोपाल : #डॉ_गोविंद_सिंह सरकार और #बीजेपी पर भड़के, कहा – केवल बैठक और भाषण में ही होती है कानून व्यवस्था की बात, #भिंड जिले के #लहार में #अतिक्रमण हटाने गए #सीएमओ और #तहसीलदार पर बीजेपी नेता #अवनीश_शर्मा के हमले का #वीडियो दिखाया@GovindSinghDr @INCMP @CMMadhyaPradesh @BJP4MP… pic.twitter.com/sMka42qJcI
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2023