जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने पहुंचा जेआरओ ग्रुप, भारत माता की जय और वो कश्मीर हमारा है…के नारों से गूंजा मल्टीप्लेक्स

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के लिए अब स्वयं सेवी संगठन भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के जबलपुर रिलायबल ऑर्गनाइजेशन (JRO) के सदस्य पूरे जोश के साथ कश्मीर फाइल्स देखने पहुंचे। हरे रंग की टी-शर्ट से पहचाने जाने वाले जेआरओ सदस्य जब अपने ड्रेस-कोड में ग्वारीघाट रोड स्थित साउथ एवेन्यू मॉल पहुंचे, तो लाेग देखते रह गए।

‘भारत माता की जय’ से गूंजा मॉल

जेआरओ के युवा सदस्यों ने फिल्म शुरू होने से पहले लोगों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए जागरूक किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान जेआरओ के अध्यक्ष ठाकुर दीपक सिंह ने कहा, देर से ही सही पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने इतिहास का काला सच पूरे देश के सामने लाया है। इस फिल्म के जरिए देश जागरूक हो रहा है और देश विरोधी ताकतों के विरुद्ध अब साथ मिलकर लड़ेगा। बता दें कि स्वयं सेवी संगठन जेआरओ ग्रुप जबलपुर में अपने जनसेवा कार्यों के लिए जाना जाता है।

फिल्म देखने के बाद जेआरओ ग्रुप।

ये भी पढ़ें : जबलपुर में लगातार हाउसफुल चल रहे ‘द कश्मीर फाइल्स’ के शो, मल्टीप्लेक्स में पैर रखने की जगह नहीं

‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है…’

फिल्म शुरू होने से पहले जेआरओ ग्रुप के सदस्यों ने मॉल के अंदर कश्मीर को लेकर नारे बुलंद किए। जेआरओ के अध्यक्ष ठाकुर दीपक सिंह के नेतृत्व में तकरीबन सौ से ज्यादा सदस्यों को निशुल्क फिल्म दिखाई गई। इस दौरान सदस्य ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है’ के नारे लगाते दिखाई दिए। फिल्म देखने के बाद एनजीओ के सदस्यों ने कहा कि इस फिल्म ने पूरे देश की जनता को हिला कर रख दिया है। यही कारण है कि हर कोई अब इस फिल्म के माध्यम से कश्मीरी पंडितों के दर्द को जानना और समझना चाहता है।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button