
टीकमगढ़। जिले के जतारा में पदस्थ अपर सत्र न्यायालय (जज) एचसी पटेल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महज 42 साल के पटेल को सीने में अचानक दर्द उठने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाया गया। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका और अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही वे दम तोड़ चुके थे। उनकी मौत की खबर से जतारा न्यायालय में शोक की लहर फैल गई, क्योंकि जिसने भी यह खबर को सुनी, किसी को विश्वास ही नहीं हुआ। बाद में जब औपचारिक तौर पर उनके निधन का जानकारी आई तक जाकर लोगों को भरोसा हुआ कि एडीजे एचसी पटेल की मृत्यु हो चुकी है।
बैडमिंटन खेलते समय आए 2 अटैक
एचसी पटेल अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर जतारा में लगभग डेढ़ साल से पदस्थ थे। गुरुवार रात हर रोज की तरह वे अपने और पुलिस स्टाफ के साथ पुलिस थाना परिसर में बैडमिंटन खेल रहे थे। बताया जा रहा कि उन्हें खेलते वक्त उन्हें दो बार अटैक आया। पहली बार बैडमिंटन खेलते वक्त जब सीने में दर्द हुआ तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर खेलना जारी रखा। जैसे ही उनका खेल खत्म हुआ तो फिर से अटैक आया और तबियत विगड़ने लगी। इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी गई।
अस्पताल ले जाते समय आया तीसरा अटैक, तोड़ा दम
पटेल को तत्काल जतारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर्स ने उन्हें तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि झांसी जाते वक्त रास्ते में ही उन्हें फिर से एक अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। झांसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- किसान को थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने हटाया