भोपालमध्य प्रदेश

इटारसी : जंगल में पेड़ पर लटका मिला CRPF जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस

इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी में सीआरपीएफ जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बागदेव वन चौकी के पास जंगल में सीआरपीएफ जवान का पेड़ से लटका शव मिला है। राष्ट्रीय राजमार्ग 46 का यह मामला बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

छुट्टी पर अपने गांव आया था CRPF जवान

परिजनों ने बताया कि वह 18 दिसंबर को एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव रहना पाटी जिला बैतूल आया था। 17 जनवरी को उसकी छुट्टियां खत्म हो रही थीं। 16 जनवरी को वह ड्यूटी के लिए उत्तराखंड जाने के लिए घर से निकला था। इटारसी रेलवे स्टेशन से उसे दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़नी थी। इस बीच वह लापता हो गया और परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें- खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर हादसा : दो बसों में भिड़ंत, स्कूली छात्रों समेत 40 से ज्यादा यात्री घायल

मृतक की हुई पहचान

गुरुवार सुबह पथरौटा पुलिस को जंगल में बैरियर के पास पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान घोड़ाडोंगरी के ग्राम आम ढाना निवासी सीआरपीएफ जवान 23 वर्षीय कमल किशोर पिता दुलीचंद के रूप में हुई है। बता दें कि जवान उत्तराखंड की किसी बटालियन में पदस्थ था। वह अपने घर पर छुट्टियां मनाने आया था।

ये भी पढ़ें- भितरवार के छीमक में एक मकान में विस्फोट, बारूद बनाते समय हुआ हादसा; महिला की मौत, पति गंभीर

शव के पास मिले दो बैग

सीआरपीएफ जवान की जेब से इटारसी से दिल्ली तक का टिकट भी मिला है। इसके साथ ही शव के आसपास दो बैग मिले हैं, जिसमें उसके कपड़े और दो डायरी मिली हैं। फिलहाल, पुलिस हर पहलुओं को लेकर जांच में जुट गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button