
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि वह पिछले चार दिन से बुखार से पीड़ित हैं। इसके बाद सोमवार को सीएम नीतिश कुमार का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें में मंगलवार को उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जानकारी दी गई है।
संपर्क में आए लोग कराएं जांच
जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम नीतीश कुमार आइसोलेशन में हैं। उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। वहीं, ये भी कहा गया है कि बीते दो-तीन दिनों में जो भी व्यक्ति मुख्यमंत्री के संपर्क में आए हैं वो अपनी कोरोना जांच करवा लें।
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे थे नीतीश
सोमवार को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ ली थी। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश भाजपा से नाराजगी के चलते इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए। हालांकि, अब उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
पहले भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं CM
इसके पहले भी सीएम नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि 10 जनवरी 2022 को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इसके अलावा अभी हाल ही में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई अन्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi से आज फिर ED की पूछताछ, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती