राष्ट्रीय

ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका, बिहार AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को तेजस्वी यादव ने खुद ऐलान किया कि AIMIM के चार विधायकों ने RJD का दामन थाम लिया है। अब AIMIM के पास सिर्फ एक ही विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ही बचे हैं। बता दें कि बिहार में एक बार फिर आरजेडी (RJD) सबसे बड़ी पार्टी हो गई है।

कौन हैं ये 4 विधायक ?

  • शाहनवाज आलम
  • मोहम्मद इजहार असफी
  • मोहम्मद अंजार नईमी
  • सैयद रुकनुद्दीन अहमद

अख्तरुल ईमान ने नहीं छोड़ा ओवैसी का साथ

जानकारी के मुताबिक, RJD नेता तेजस्वी यादव बुधवार को खुद गाड़ी चलाकर AIMIM के 4 विधायक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के चेंबर में गए। यहां से निकलने के बाद उन्होंने बताया कि चार विधायकों ने RJD ज्वाइन कर ली है। हालांकि, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने ओवैसी का साथ नहीं छोड़ा है। इनके अलावा चारों विधायक RJD में शामिल हुए हैं।

RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के 4 विधायकों के शामिल होने के साथ ही RJD अब बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इससे पहले बीजेपी ने मुकेश सहनी की पार्टी के विधायकों को अपने दल में शामिल किया था, फिर बीजेपी बड़ी पार्टी हो गई थी। लेकिन अब ओवैसी के 4 विधायकों को मिलाकर RJD के पास 80 विधायक हो गए हैं। बता दें कि पहले RJD के पास 76 विधायक थे।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button