भोपालमध्य प्रदेश

Nagar Nigam Elections 2022: कहीं प्रेशर कुकर तो कहीं चारपाई, कुछ ऐसे हैं निर्दलीय महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह तय कर दिए हैं। ये चुनाव चिन्ह उन चुनाव चिन्हों के अलावा होंगे जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित हैं।

महापौर के लिए चुनाव चिन्ह

नल, टेबल पंखा, गुब्बारा, स्लेट, बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियो, खंभे पर ट्यूबलाइट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, बल्लेबाज, मटका, गाड़ी, बैटरी टॉर्च, सूरजमुखी, गेहूं की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अंगूठी बेंच, गैस सिलेंडर, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफ केस, गैस स्टोव, दरवाजा, ब्रुश, बल्ला, वायलिन और बेलनl

पार्षद के लिए चुनाव चिन्ह

केक, कैमरा, गाजर, कोट, टेंट, चारपाई, सिलाई की मशीन, नाव, स्कूटर, जीप, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड़, लेटर बॉक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हॉकी और गेंद, डीजल पंप, दो तलवार और एक ढाल, डोली, फलों सहित नारियल का पेड़, कैची, बाल्टी, कमीज, फ्रॉक, केतली, लेडी पर्स, भोंपू, सेव और प्रेस।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में शराब दुकान पर भगवा झंडा लगा देख भड़कीं उमा भारती, काफिला रुकवाकर उतरवाया ध्वज

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button