भोपालमध्य प्रदेश

लता दीदी ने निधन से पहले आखिरी बार किया था ये ट्वीट, इस खास शख्स को किया था याद, CM शिवराज के ट्वीट को भी किया था रीट्वीट

भारत रत्न लता मंगेशकर ने रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लता जी के निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं लता जी के ट्विटर अकाउंट के 2 ‌ट्वीट चार्चा में है। आइए जानते है ट्वीट के बारे में …

लता दी ने किया था ये ट्वीट

04 जनवरी को भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने निधन से पहले आखिरी बार पंचम दा यानी (राहुल देव बर्मन) को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथी पर ट्वीट किया था। लता जी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘आज हमारे सबके प्यारे पंचम की पुण्यतिथी है। उसने जितना भी संगीत बनाया वो श्रावणी (सराहनीय) था और आज भी लोकप्रिय है। मैंने उनकी याद को विनम्र अभिवादन करती हूं।’

ये भी पढ़ें: इंदौर में जन्मीं लता जी मीठे की थीं शौकीन, आवाज को सुरीला बनाने खातीं थी मिर्च, जिस घर में पैदा हुई वहां है कपड़े का शोरूम

ये भी पढ़ें: लता जी के निधन पर MP के सीएम शिवराज समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इस राजनेता का ट्वीट किया था रीट्वीट

लता जी के ट्विटर अकाउंट में जिस राजनेता का ट्वीट रीट्वीट किया गया वे हैं मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। दरअसल, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 29 दिसंबर को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के पिता स्व. दीनानाथ मंगेशकर की जयंती पर ट्वीट किया था। सीएम ने लिखा था, संगीतकार एवं गायक तथा प्रसिद्ध मराठी थिएटर अभिनेता, प्रसिद्ध गायिका लता दीदी के पूज्य पिताजी, माननीय स्व. दीनानाथ मंगेशकर जी की जयंती पर शत-शत नमन्। आपको संगीत की अप्रतिम सेवा के लिए सर्वदा याद किया जाएगा। इसी ट्वीट को लता जी के ट्विटर अकाउंट से 29 दिसंबर को रीट्वीट किया गया था।

ये भी पढ़ें: 1436 चित्रों के कोलाज से बनाया लता मंगेशकर का चेहरा, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में है दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button