
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर खास है। अगले आईपीएल सीजन में अब टीमों की संख्या 10 होने जा रही है। दरअसल, दुबई में IPL की दो नई टीमों के लिए बोली लगाई गई हैं और बिड वेरीफिकेशन होने के बाद जल्द ही नई टीमों के नाम जारी कर दिए जाएंगे।
बोली लगाने में अडाणी सबसे आगे
यूं तो आईपीएल की दो नई टीमों के ऑक्शन में दुनियाभर से 22 बिजनेस ग्रुप्स ने इंटरेस्ट दिखाया, पर अडाणी ग्रुप को बिड में सबसे आगे बताया जा रहा है। इस ऑक्शन में इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, टोरेंट फार्मा, अडाणी ग्रुप, ऑरोबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप, जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े ग्रुप्स शामिल रहे।
Bid submissions done ✅
Verification process underway here in Dubai ?
The Big Announcement soon ? pic.twitter.com/LbXGwxnrYR
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2021
दो शहरों के नाम पर होंगी टीमें
बिड लगने के बाद आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर बताया गया कि बोलियों की टेक्निकल इवैल्यूएशन करने के बाद BCCI नई फ्रेंचाइजी की घोषणा करेगी। दो नई टीमें देश के किन्हीं दो शहरों के नाम पर होंगी। इसके लिए 6 शहर रेस में हैं लेकिन अहमदाबाद और लखनऊ जैसी टीमें इस रेस में सबसे आगे कही जा रही हैं। अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और बीसीसीआई ऐसे शहर को छोड़ना नहीं चाहता है। वहीं लखनऊ के जरिए BCCI सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में IPL को ले जाना चाहता है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान को मिल ही गया भारत से जीतने का ‘मौका’