खेल

IND-PAK : पाकिस्तान को मिल गया ‘मौका-मौका’, अपना टॉप ऑर्डर नहीं बचा पाना और पाक का टॉप ऑर्डर नहीं तोड़ पाना भारत की हार की वजह

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को दिया था 152 रनों का लक्ष्य

टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबले में पाकिस्तान को आखिर जीत का मौका मिल ही गया। पाक ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनर्स ने बेहतरीन साझेदारी की और बिना विकेट गवांए मैच जीत लिया। मोहम्मद रिजवान ने 79 तो कप्तान बाबर आजम ने 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले दो ओवरों में ही टीम ने दो विकेट गवां दिए थे। 12.2 ओवर तक भारत ने महज 81 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। वहीं इनिंग खत्म होने तक टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई थी।

शाहीन अफरीदी ने झटके सर्वाधिक विकेट

पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को शून्य पर आउट करने वाले पाकिस्तानी बॉलर शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा हसन अली ने 2 और शादाब खान ने 1 विकेट झटका।

शाहीन आफरीदी रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद।

रोहित शर्मा शून्य पर आउट

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को 0 पर एल्बीडब्ल्यू आउट कराकर पवेलियन लौटा दिया। अफरीदी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल (3) को क्लीन बोल्ड कर टॉप ऑर्डर हिला दिया। तीसरे विकेट के लिए कोहली और सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों पर 25 रन जोड़कर पारी को संभालने का काम किया, लेकिन तभी हसन अली ने सूर्या (11) को आउट कर भारत की शुरुआत पूरी तरह से खराब कर दी।

विराट ने बनाए सर्वाधिक रन

टीम के सभी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, वहीं विराट कोहली ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। इसके अलावा रिषभ पंत ने 39, रवींद्र जडेजा ने 13, हार्दिक पंड्या ने 11, भुवनेश्वर ने पांच और केएल राहुल ने 3 रन बनाए।

सूर्यकुमार ने भी किया निराश

तीन विकेट गिर जाने के बाद विराट का साथ देने के लिए सूर्यकुमार यादव पहुंचे पर उन्होंने भी निराश किया। पाकिस्तान के हसन अली ने उन्हें छठे ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार महज 11 रन ही बना सके।

सूर्यकुमार यादव को आउट करने के बाद हसन अली।

ऐसी थी प्लेइंग इलेवन

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती।

पाकितान – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button