क्रिकेटखेल

AUS-W vs IND-W: स्मृति मंधाना ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वालीं भारत की पहली महिला क्रिकेटर

नई दिल्ली। इंडियन महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे/नाइट टेस्ट में शतक जड़ा है। मंधाना इंडिया की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने डे/नाइट टेस्ट में शतक जड़ा है। साथ ही वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट मैच में शतक जड़ा है। बता दें कि यह मंधाना का पहला टेस्ट शतक है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट में सैकड़ा जड़ने वाली मंधाना भारत की पहली बल्लेबाज हैं। साथ ही वह पहली नॉन इंग्लिश महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने कंगारूओं की धरती पर शतक ठोका है। उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने पहला टेस्ट शतक 170 गेंदों पर पूरा किया।

मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा व्यक्गित स्कोर बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। कंगारू महिला टीम के खिलाफ उनका स्कोर 108 रन नाबाद टेस्ट, 102 रन वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 66 रन बनाए हैं। मंधाना विश्व की पहली बल्लेबाज बन गई हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। उन्होंने 124 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में मंधाना ने मॉली हाइड को पीछे छोड़ दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button